Header

Friday, 2 September 2016

पाकिस्तान की इन परियो ने रच डाला इतिहास जानिए यहाँ।

कराची -पाकिस्तान की दो बहनों ने इतिहास बना दिया है ये दोनों पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स की पायलट है और इन्होने एक साथ बोईंग -777 आसमान में उड़ाया है .इन दोनों बहनों का नाम मरयम मसूद और एरं मसूद हैएयरलाइन्स के स्पोकपरसन ने इस बाबत मीडिया को बताया “दुनिया में ऐसा कोई रिकॉर्ड नही है जब दो बहनों एक साथ इस तरह का विमान उड़ाया हो ”Facebook पे हमारे पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करियेइन दोनों बहनों ने इस विमान को लाहौर से कराची पहुचाया उसके बाद मानचेस्टर ,न्यू यार्क और लन्दन तक उड़ान भरी .पाकिस्तान में महिला द्वारा विमान उड़ाना पहली बार नही हुआ है इससे पहले मरियम मुख़्तार जोकि पाकिस्तान एयर फाॅर्स की पायलट थी उन्होंने फाइटर को उड़ाया था लेकिन बाद में एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था .हालाकि बोईंग जैसा विमान पाकिस्तान ही नही एशिया में किसी महिला ने नही उड़ाया है और दो बहनों के बोईंग को उड़ाने की ये पहली घटना ह

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site