Header

Sunday, 4 September 2016

आज़म खान के छोटे बेटे अब्दुल्ला अपने हाथ आजमाएंगे चुनाव मैदान मे !

लखनऊ। सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान के छोटे बेटे अब्दुल्ला आज़म खान भी चुनाव मैदान में उतरने वाले हैं। पिता ने रामपुर के स्वार टांडा विधानसभा क्षेत्र से उनके चुनाव लड़ाने को ज़मीन तैयार किया है। आज़म खान का कहना है कि वह बेटे को टिकट दिलाने के लिए पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी बात करेंगे।टिकट मिलेगी अथवा नहीं यह तो वक्त आने पर पताचलेगा, पर स्वार टांडा में अब्दुल्ला को लेकर सरगर्मी तेज़ है। क्षेत्र को बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है। उनके समर्थक, कार्यकर्ता भी सरगर्म हैं। एमटेक कर चुके बेटे अब्दुल्ला को शनिवार को आज़म खान ने इलाके के एक कार्यक्रम में लांच किया। इस बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह अपनी पार्टी के अनुशासितसिपाही हैं । बेटे को टिकट देने को लेकर वह मुलायम सिंह और अखिलेश से भी बात करेंगे। वैसे, अब्दुल्ला काफी पहले से पिता के चुनाव क्षेत्र में एक्टिव हैं। पार्टी में भी उनकीकाफी पहचान है। यही वजह है कि उनके प्रचार प्रसार में समाजवादी के युवा कार्यकर्ता अधिक लगे हुए हैं।अब्दुल्ला क्षेत्र में जनसभाएं और जनता से मुलाकात भी कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site