Header

Sunday, 4 September 2016

मुसलमानों के हक़ में सामने आईं ममता; मुहर्रम के लिए दुर्गा पूजा के वक्त में किया बदलाव

कोलकाता:इस साल हिंदुओं के त्यौहार दुर्गा पूजा जोकि कोलकाता में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है और मुसलमानों का त्यौहार मुहर्रम एक साथ ही आ रहे हैं। जिसके चलते शहरमें कोई सांप्रदायिक तनाव पैदा न हो इसलिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुहर्रम के मौके पर मुसलमानों के तुष्टीकरण के लिए दुर्गा विसर्जन के वक़्त में कुछ बदलाव किया है और हिंदुओं को मूर्ति विसर्जनदशहरे के दिन दोपहर 4 बजे के अंदर करने के लिए कहा है।Facebook पर हमारे पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करेंइस मुद्दे पर विपक्षी दलों ने ममता के फैसले पर विरोध जताते हुए कहा है कि ऐसा ‘फतवा’ निकालकर ममता ने हिंदुओं की धार्मिक परंपराओं को पैरों तले कुचलने का काम किया है और दूसरी तरफ विरोध और हिन्दुओं के क्रोध से बचने के लिए राज्य के दुर्गा उत्सव मंडलों को दान देने का लालच दिखाया है। मुसलमानों की बैठक बुलाकर उनको मुहर्रम के वक़्त को बदलने का अनुरोध क्यों नहीं किया। गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने पिछले साल भी इसी तरह का आदेश दिया था।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site