सिसवा बाजार( महराजगंज)। साक्षर भारत मिशन के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम सभा में सरकारी प्रा0 विद्यालय पर प्रेरक के रूप में एक पुरुष व एक महिला की न्युक्ति 2010/11 में 2000 प्रति माह मानदेय पर की गयी।
इन प्रेरको को ग्राम सभाओ में 15 से 35 वर्ष के असाक्षरों को साक्षर करना है लेकिन भारत सरकार द्वारा प्रेरको का 27 माह का मानदेय अभी तक भुक्तान नहीं किया गया। जिसके कारण प्रेरक भुखमरी के कागार पर पहुच गए है।
महाराजगंज के जिला संयोजक नयना नन्द मिश्रा ने ई आर के मिश्रा के सौजन्य से राज्य सभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ला के माध्यम से भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ज्ञापन दिया।
ई आर के मिश्रा ने कहा कि मै राज्य सभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ल के द्वारा आप लोगो की समस्याओ को सदन में उठवाउंगा ।
इस अवसर पर सुनील पाठक, राम निवास, प्रतिभा यादव,पुनीता दुबे,शम्भू,धर्मेन्द्र पाण्डेय, इस्लामुदिन, उमा कान्त चौधरी, श्रीनिवास, शीतल, सुरेन्द्र सहित सैकड़ो प्रेरक उपस्थित रहे।
Header
Sunday, 24 July 2016
27 माह से प्रेरको को नही मिला मानदेय
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment