अरुणेश गुप्त
महराजगंज। सिसवा निचलौल मुख्य मार्ग बारिस कटहरी में लगभग 500 मीटर सड़क पानी से भरा जाता है। इस सड़क की हालत तो इतनी खराब हो गयी है की सड़क नदी की तरह दिखाई देने लगती है। इस सड़क पर जगह जगह गड्ढे बन गए है जो पानी से भर जाते है जिसमे इस सड़क से गुजरने वाले मोटर साइकिल व साइकिल गिरने से लोग चोटिल हो जाते है
इस सड़क पर पानी लग जाने से आने जाने वाले लोग काफी परेशान है। कटहरी के रहने वालेओमप्रकाश कुशवाहा राजू श्रीवास्तव रिंकू वर्मा सतेंदर यादव मनोज गुप्त आशीष वर्मा ने तत्काल सड़क को बनवाने की मांग की है।
Header
Sunday, 24 July 2016
सिसवा-निचलौल मार्ग के कटहरी में सड़क बनी पोखरी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment