आगरा।तंजीम उलेमा अहले सुन्नत की पहल के बाद शहर की सभी मस्जिदों से यौमे आजादी (स्वतंत्रता दिवस) की मुबारकबाद दी गई। फज्र की नमाज के बाद मस्जिदोंसे लाउडस्पीकर्स से यौमे आज़ादी की सभी को मुबारकबाद पेश की गई। मुफ्ती मुदस्सिर खान, मौलानामसरूर रज़ा कादरी, हाफिज आलम, मौलाना अब्दुल रहमान कादरी, हाफिज रियासत इस मुहिम में शामिल रहे। शहर की तमाम मस्जिदों व मदरसों में तिरंगा फहराया गया। कई मदरसों की ओर से रैली भी निकाली गयी।
No comments:
Post a Comment