मेरठ।एआईएमआईएम लीडर शादाब चौहान ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के बयान पर पलटवार किया है। दरअसल, कल एक प्रोग्राम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर पूछे सवाल पर राज बब्बर ने कहा था कि आप लोग पढ़े-लिखे लोगों की बात कीजिए, किसी छिछोरे की बात कर 15 अगस्त का मूड मत खराब कीजिए।राज बब्बर पर पलटवार करते हुए मीम लीडर शादाब चौहान ने कहा कि राज बब्बर खुद बताएं कि वह कितने पढ़े-लिखे हैं और जो सांसद रत्न को छिछोरा बोल रहा है सबसे बड़ा छिछोरा वही है।आगे शादाब चौहान ने कहा कि वह (राजबब्बर) कहते हैं गया हिन्दू-मुस्लिम दोनों की आस्था का प्रतीक है तो हम बताना चाहते हैं कि हमारी आस्था सिर्फ अल्लाह से है। हमारी आस्था कुरआन और नबी (स.अ.व.) सेहै। हमारी आस्था किसी जानवर से कभी हो ही नहीं सकती।शादाब ने दिग्विजय सिंह ने को छिछोरा बताते हुए कहा कि यह इन्होंने अब शादी और पहले अफेयर करके साबित कर दिया कि ये लोग छिछोरे हैं।
No comments:
Post a Comment