Header

Tuesday, 2 August 2016

नौगावां सादात की खूबसूरती में चार चाँद लगा रहा (PANJATANI GATE)

हाल ही में हुए इक शादी समारोह में उत्तर परदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने शिरकत की तथा इसमें बहुत बड़े बड़े नेता भी उनके इर्द गिर्द घूमते नज़र आये,उन्ही की पार्टी के सबसे कद्दावर नेता आज़म खान ने भी नोउगावं सादात में शिरकत की,तथा जे पी नगर के सबसे सफल नेता मेहबूब अली भी इस समारोह से अछूते नहीं रह पाये और यहाँ पर आये।ये शादी समारोह में आना आपको कुछ अटपटा लग रहा होगा पर शादी समारोह से ज़्यादा था PANJATANI gate का उतघातन् करना तथा नोगावां सादात को तहसील घोषित करना,नोगावां सादात को तहसील बनाने के मामले पर तो अखिलेश जी ने चुप्पी साध ली पर वो panjatani जैसे विशाल gate का उतघातां करना नहीं भूले,इसमे लगभग 80 लाख रुपए खर्च किये गए है।और इसकी ख़ूबसूरती इंडिया गेट,गेटवे ऑफ़ इंडिया,चार मीनार से की जा रही है।जो की इसको देखकर आप भी बोलेंगे हा ये है बहुत सुन्दर।


लेखक---- मोहम्मद ज़ाहिद

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site