Header

Tuesday, 2 August 2016

अशफाक अली खां सपा विधायक ने किया ईद मिलन समारोह का आयोजन।

नौगावां सादात संवाददाता (अमरोहा)। ईद मिलन समारोह में श्री अशफाक अली खां ने अपने विचार व्यक्त करते हुऐ कहा कि ईद भाईचारे का त्यौहार है, इसमे हिन्दु मस्लिम एक साथ आकर खुशिया मनायेनौगावां सादात विधायक अशफाक अली खां के रजाकपुर स्थिति कार्यलाय में आज हुऐ ईद मिलन समारोह में क्षेत्र के भारी तादात में लोगो ने हिस्सा लिया तथा जलपान कर एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।  इस दौरान विधायक अशफाक अली खां ने कहा कि ऐसे प्रोग्रामो से क्षेत्र में सम्प्रदाइक सोहर्दबनता है तथा सम्प्रदाइक शक्तियों का मुहँ बंद होता है। विधायक ने कहा कि सपा सरकार ने हमेशा सर्वसमाज के विकास की राजनीति की है तथा आगे भी करते रहेगें। प्रदेश में साम्प्रदाईक शक्तियों को नही पनपने देगें। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विकास की वो गंगा बहाई है जिससेे विरोधियो के पास कोई मुद्दा ही नही रहा। तथा वो भोली भाली जनता को आपस में लड़ाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे है। अब जनता उनकी साजिश को समझ चुकी तथा अब की बार  2017 कंे चुनाव में उनको मुह तोड़ जवाब देगी। सपा सरकार की जन कल्याण योजना जैसे लेपटाॅप योजना, समाजवादी पेशन योजना, तथा 108 ऐम्बुलेंस जैसा बेसकीमती हीरे देकर जनता के जीवन को सुलभ बनाया है, तथा सपा ने जो भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में जनता से वादे किये थे सभी पूरे किये है। बसपा पर निशाना साधते हुऐ अशफाक अली खांने कहा कि बहन मायावती दलितो को अम्बेडकर के नाम पर ठग कर खुद माया की बैटी बन बैठी है।इस मौके पर दर्जा राज्यमंत्री मनवीर चिकार ने कहा कि अशफाक अली खां व मौ0 आज़म खां हिन्दु मस्लिम एकता की एक जीती जागती मिसाल है।  ईद मिलन समारोह मंे विधायक की तरफ से रागनी का भी आयोजन किया गया था। जिसका जनता ने पूरा दिन आनंद लिया। समारोह में देर से पहुचे अमन प्रभात के प्रधान सम्पादक इन्तेख़ाब अली सैफी को विधायक अशफाक अली खां तथा दर्जा राज्य मंत्री मनवीर चिकारा ने देखते ही गले लगा लिया तथा अपने हाथो से शीर भी खिलाई।  सम्पादक इन्तेख़ाब अली सैफी ने भी दोनो को गुल्दस्ता भेटकर ईद की बधाई दी। इस अवसर पर नवन्यूक्त विधान सभाअध्यक्ष रवि यादव, अनुज यादव, हाजी महर इलाही, अन्सार अहमद, जावेद सैफी, जुल्फुकार अहमद, शमीम अहमद तुर्क, इस्लामुद्दीन, हाजी अनीस, फुरकान अहमद, मुस्तफाहसन सैफी, अकबर सैफी, ने भी शिर्कत की।

No comments:

Post a Comment

Comments system

Disqus Shortname

My site